जीवन ज्योति हॉस्पिटल में Covid 19 के टीके लगाने की हुई शुरूआत

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर ब्लाक के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में Covid 19 के टीके लगाने की शुरूआत हुई , जिससे आसपास के क्षेत्रों में कोरोनावायरस जैसी महामारी मैं अपनी निस्वार्थ सेवा देने वाले कर्मचारियों का Covid 19 के टीके लगाए गए यह अभियान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शेलेक्षी वर्मा की अध्यक्षता में ,साथ ही एसडीएम मेघनगर एल एन गर्ग की मॉनिटरिंग में शुरू किया गया। उक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कार्यकर्ता को प्रथम कोविड-19 का टीका लगाया गया। बीएमओ डॉ वर्मा ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 3 दिनों तक चलाया गया । जिसमे कुल लक्ष्य 239 का है। पहले दिन 100 में से 74 ,दूसरे दिन का लक्ष्य 100 में से 68 टीके लगाएं गए है। व आज दिन 39 में कुल 37 टिके लगाये गएहै। उक्त अभियान में डॉक्टर वर्मा के नेतृत्व में पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्य कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक अपनी।सेवाएं दी । इस अभियान में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे सर्वप्रथम हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर एक स्टाल लगाया गया जिस में सैनिटाइजर एवं शरीर का टेम्प्रेचर चेक किया जा रहा था द्वितीय चरण में पंजीयन का कार्य किया जा रहा है एवं तृतीय चरण में उक्त कर्मचारी को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉक्टर शेलेक्षी वर्मा, डॉ विनोद नायक, फादर थॉमस ,डॉक्टर पहलाद कटारा, स्टॉफ नर्स अनिला बिलवाल, कल्पना कपिस ,ऑपरेटर अजय घोती, आदि उपस्थित थे