जीतू पटवारी के खिलाफ प्रदेश के पटवारी लामबन्द, आज से पूर्णतः हड़ताल शुरु

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

साथियों प्रदेशभर में जहा एक ओर किसानों को अतिवृष्टि होने से फसल बर्बाद हो रही है, वही सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों द्वारा राजस्व विभाग की रीढ़ पटवारी जिसकी किसानो को सख्त आवश्यकता है, को विवादित बयान देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, और अपने ही तंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। ये बात अलीराजपुर पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा ने कही।
पूर्व ज्ञापन 30-9-19 अनुसार आज दिनांक तक विवादित बयान जिसमे मान. जीतू पटवारी मंत्री द्वारा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को 100 फीसदी रिश्वतखोर कहा था उसके विरोध में प्रदेशभर में ज्ञापन देने के बाद भी माननीय जीतू पटवारी मंत्री जी द्वारा आज दिनांक तक कोई सार्वजनिक रूपसे माफी नही मांगी वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह द्वारा भी पटवारीयो को रिश्वतखोर बताया जिससे प्रदेशभर के पटवारी सहित सभी राजस्व अधिकारीयो में रोष व्याप्त है।
इसी कड़ी में जिलास्तरीय ज्ञापन देकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर आज दिनांक 03/10/2019 से सम्पूर्ण प्रदेश में बस्ता रखकर समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
चूंकि झाबुआ-अलीराजपुर में उपचुनाव होने की वजह से आदर्श आचार सहिंता लागू है, जिससे अलीराजपूर जिले में सिर्फ निर्वाचन सबंधी कार्य ही सम्पादित किये जायेंगे। अतः जिले के सभी पटवारियों को निर्देशित किया जाता है, के कल दिनांक 4/10/2019 तक अपने अपने तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी अपनी तहसील में अनिवार्य रूप से अपने बस्ते जमाकर सूचीबध्द कर जिला पदाधिकारी को अवगत करवाये और जब तक प्रांतीय निर्देश नही आते तब तक बस्ता वापस न ले न ही राजस्व सबंधी अन्य कार्य करेंगे चाहे वो कितना भी इमरजेंसी क्यो न हो।
ये बात आज पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा ने कही और उसके बाद जिला पदाधिकारीयो द्वारा उक्त सबंधी आवेदन बनाकर जिला कलेक्टर श्री सुरभि गुप्ता को चेम्बर में जाकर चर्चा कर दिया गया।
इस दौरान जिला सचिव पूरनसिंह ठकराव, उपाध्यक्ष किशोर बैरागी, तहसील अध्यक्ष करणसिंह कनेश, सोंडवा से राजेश पालिया, कोषाध्यक्ष पदमलाल जमरा, जोबट से रामेश्वर गुप्ता, भाभरा से नरेंद्र भंवर, राजू चौहान, कट्ठीवाड़ा अध्यक्ष नवलसिंह डुडवे, चत्तरसिंह खराड़ी, रोहित पड़ियार, सुनीता चौहान सहित तहसील अलीराजपुर के समस्त पटवारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.