जिले में 3 आइटीआई स्वीकृत

0

TPARRHI-W001_G8_HY_1347660eझाबुआ डेस्क। जिले में प्रदेश सरकार द्वारा तीन नए आईटीआई स्वीकृत किए जाने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मूलक अवसर प्राप्त करने में काफी सुविधा मिल सकेगी। विधायक निर्मला भूरिया ने बताया कि झाबुआ जिले में 3 नए आईटीआई की स्वीकृित मध्यप्रदेश शासन द्वारा की गई है। झाबुआ जिले मे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मंे इंजीनियरिंग महावि़द्यालय की स्वीकृति के पश्चात 3 नए आइटीआई स्वीकृत किए जाने से जिले के विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र मे ही रोजगार मूलक तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी। भूरिया ने बताया कि उक्त संस्थानांे के लिए स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा उक्त आशय का प्रस्ताव प्रदेश के मुख्यमंत्री कोे भेजा गया था, जिसमे उल्लेखित किया गया था कि अनुसूचित जनजाति बाहुल्य अनसर्विस्ड विकास खंड जो कि भारत सरकार द्वारा बेकवर्ड रीजन ग्रांट फंड योजना अंतर्गत घोषित पिछड़े जिले में स्थित है इन विकासखंडो मे रोजगार मूलक शिक्षा उपलब्ध कराई जाना आवश्यक है तदनुसार प्रदेश सरकार द्वारा थांदला, मेघनगर, रामा में नवीन आइटीआई स्वीकृत किए गए। इन प्रत्येक आइटीआई में 6 ट्रेड दो पालियो में अर्थात 12 यूनिट के साथ संचालित करने के लिए एनसीटीवी के मापदंडों के अनुसार निम्नानुसार राशि प्रत्येक संस्थाओं की स्थापना के लिए राज्य शासन द्वारा अनुशंसित की गई है। भूरिया के अनुसार भवन निर्माण 2536 वर्गमीटर का भवन बनेगा जिसकी लागत 3 करोड़ 93 लाख होगी, 87 लाखकी लागत से स्टाफ क्वाटर, बाउंड्रीवाल, 1 करोड 67 लाख की लागत का 60 सीटांे का छात्रावास भवन निर्माण, उपकरण के लिए 1.50 लाख, प्रत्येक आइटीआई के लिए प्राचार्य, प्रशिक्षण अधीक्षक, प्रशिक्षण अधिकारी, रिसोर्स पर्सन, छात्रावास अधीक्षक, सहायक गे्ड 1, 2, 3, भृत्य, चोकीदार स्वीपर समेत 34 पदों की स्वीकृति हुई

Leave A Reply

Your email address will not be published.