जिले में खाद की कमी से परेशान हो रहा किसान, विधायक पटेल ने जताई नाराजगी, चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

- Advertisement -

पियुष चंदेल, अलीराजपुर

वर्तमान में कोरोना महामारी के दौर में जिले में किसानों को अपनी उपज के लिए खेती में काम आने वाली खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बार बार यह कहा जाता है कि किसानों को खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी लेकिन आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र सहित जिलेभर के किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सोसाटियों में किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है और उर्वरक की निजी दुकानों पर किसानों को लंबी लाइन में लगकर परेशान होना पड रहा है। निजी दुकानों पर खाद के लिए हर दिन किसानों की भीड लगी रही है। यदि जिले में प्रशासन द्वारा किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाया गया तो किसानों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा कि यदि निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत कोई भी व्यापारी या दुकानदार वसूलता है तत्काल आवाज उठाएं और मुझे इसकी जानकारी देवे। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करवाई जाएगी।
उन्होने कहा कि कोरोना संकट के कारण किसान पहले से ही परेशान है और ऐसे में खाद के अभाव में यदि उसकी फसल की अच्छी पैदावार नहीं हुई तो किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पडेगा। किसानों की मांग के अनुसार तत्काल खाद उपलब्ध करवाने की व्यवस्था तुरंत की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा। फिर भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो किसानों के हक में प्रदेश स्तर तक आवाज उठाऊंगा।