जिले में उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिजली बिल दिए जाने की कांग्रेस ने की आलोचना, अमला मप्र सरकार को बदनाम करने की कर रहा साजिश

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आलीराजपुर जिले के कई अंचलो मे बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इस माह डबल-डबल बिजली के त्रटिपुर्ण बिल उपभोक्ताओ को थमाए जा रहे है। जिसके चलते ग्रामवासी परेशान हो रहे है। विभाग के अधिकारियो – कर्मचारियो द्वारा जानबुझकर उपभोक्ताओ को त्रटिपुर्ण बिजली के बिल देकर मध्यप्रदेश सरकार को आमजनो के बिच एक तरह से बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जिला कांग्रेस द्वारा इस मामले को लेकर मप्र मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को एक लिखित शिकायत पत्र भेजा गया है। साथ ही जिला कांग्रेस ने कलेक्टर सुरभी गुप्ता को भी इस मामले मे आवेदन देकर निराकरण कर उपभोक्ताओ को राहत दिलाने की मांग की है।

पिता-पुत्र के नाम से तीन बिजली के बिल
————————————————
जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि जिले के सोण्डवा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम फडतला मे बिजली विभाग द्वारा इस माह एक ही उपभोक्ताओ को डबल-डबल राशी के दो बिजली के बिल दिए है, जिनमे से पिता-पुत्र के नाम से दो बिजली के बिल भी शामिल है। उन दोनो के नाम से अलग-अलग बिजली के बिल विभाग द्वारा दिए गए है। डबल-डबल बिल आने से गरिब आदिवासी उपभोक्तागण काफी परेशान हो रहे है। श्री पटेल ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम फडतला के वेस्ता चोहान, करमसिंह चोहान, ईडा तोमर, दलसिंह भाई, मालसिंह भाई, तेरसिंह, रेमसिंह, हेमरिया भाई सबरिया, हिरला भाई, भेरमसिंह, कालुसिंह, नानलिया तोमर, जेराम, शांतिलाल सहित सैकडो ग्रामवासियो के अलग-अलग राशि के डबल बिल आ गए है। इसके अलावा इसी ग्राम के फतलिया चौहान व उसके पुत्र नारसिंह चौहान के नाम से परिवार मे कुल तीन बिजली के बिल आ गए है, जबकि उक्त दोनो पिता-पुत्र एक ही मकान मे साथ मे रहते है, और उनका बिजली मीटर भी एक ही है। विभाग द्वारा इस प्रकार की गंभीर लापरवाही की गई है। श्री पटेल ने बताया की बिजली विभाग की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएंगी, जिससे आमजन एवं उपभोक्तागण परेशान हो। उक्त मामले को लेकर कलेक्टर को भी आवेदन देकर अवगत करा दिया है। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र मुख्यमंत्री एवं उर्जा मंत्री को एक लिखित शिकायत पत्र भेजा गया है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी जिला मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.