आलीराजपुर, एजेंसीः नए साल में जिले में मध्यान्ह भोजन में नयी व्यवस्था लागू की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत स्कूलों में भोजन गैस पर बनाया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में 200 स्कूलों का चयन किया गया है।
मध्यान्ह भोजन के प्रभारी श्री ललवानी ने बताया कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम चरण में जिले की 200 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में स्व सहायता समूहो द्वारा मध्यान्ह भोजन गैस पर बनाया जाएगा। इसके लिए सीईओ जिला पंचायत द्वारा अलीराजपुर, सौरवा, चन्द्रशेखर आजाद नगर एवं जोबट में संचालित गैस एजेंसियों को प्रति गैस कनेक्षन के हिसाब से 6 हजार रूपए जारी किए गए है।
कलेक्टर श्री शेखर वर्मा ने सभी खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिए है कि संबंधित शाला प्रबंधक समिति के सचिवों के माध्यम से गैस एजेंसी से कनेक्शन कराए। गैस एजेंसियों को एक सप्ताह में गैस कनेक्शन देने की निर्देश दिए गए है।