जिले के अन्य हिस्सों से आने वाले मजदूरों व व्यवसायियों से महामारी का खतरा बढ़ा, चिंता में जिलेवासी

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

नानपुर में लगातार धार जिले से नानपुर में ग्रामीणों को आने की खबरों ने ग्रामवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर व धार जिले की सीमा बस कुछ ही दूरी पर है जहां नानपुर में कोरोना पॉजिटिव नही होने से सभी कुक्षी के ईंट भट्टे वाले मजदूर, सब्जी विक्रेता, दूध सप्लायर्स, फल फ्रुट विक्रेताओं आकर अपना व्यापार व्यवसाय कर रहे हैं, कई मोटर मालिक आसानी ने अन्य जिलों व प्रदेशो में घूम के नगर में निकल रहे है ऐसे में स्वस्थ विभाग व पुलिस कर्मी की चूक कहीं कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी न फैल जाए। इसके लिए ग्रामीणों को सजग होना अति आवश्यक है। इस विषय पर नानपुर थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया कि नानपुर थाने के अंतर्गत ग्राम फाटा में बैरियर लगाया गया है जहां पर सतत आने जाने वालों की रजिस्टर में एंट्री हो रही है जो भी नानपुर का व्यापारी धार जिले में जा रहा है उसके घर को क्वॉरेंटीन प्रशासनिक अधिकारियों ने चिन्हित कर किए हैं। वही स्वस्थ अधिकारी सीएस चौहान से जानकारी लेने के लिए सम्पर्क किया तो उनका मोबाइल बन्द बताया गया है।

सरपंच बोले-

सरपंच सावन सिंह मारू ग्राम पंचायत में देखने मे आया है कि नानपुर में धार जिले से कई मजदूर व व्यापारी नानपुर आ कर व्यापार कर रहे है। ग्राम में एलॉउन्स कर लोगो को जागरूक कर रहे है ऐसे व्यक्तियों पर जल्द पुलिस व स्वस्थ विभाग को सूचना दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.