जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर जनपद पंचायत देवली में हुआ फ्लॉप*

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

जनपद पंचायत चशे आजाद नगर की ग्राम पंचायत देवली मे लोक कल्याण शिविर का आयोजन रखा गया । जो ग्रामीण के शिविर मे ना पहुचने के चलते टाय टाय फीस नजर आया ।

प्रचार प्रसार ना होने व सचिवो के ना पहुचने के चलते फ्लाप शिविर

जनपद पंचायत आजाद नगर की ग्राम पंचायत देवली मे प्रचार प्रसार नही करने के चलते ग्रामीण जिला स्तरीयो लोक कल्याण शिविर मे नही पहुच पाये । पान्ङाल खाली होने से स्कुली छात्र छात्राओं को लाकर बैठाया गया । साथ ही जनपद सीईओ अपनी मांगो को लेकर पुरे प्रदेश मे 12 सितम्बर से हङताल पर चल रहे हे । उनके नेतिक आधार पर ग्राम पंचायत सचिवो का भी समथन होने से लोक कल्याण शिविर मे सचिव संगठन भी नही पहुचा ओर शिविर फ्लाप रहा ।

विधायक ने कहा शासन से मिलने वाली योजना का लाभ ले

शिविर मे क्षेत्रीय विधायक माधवसिह ङावर ने छात्र छात्राओं को पढाई के वक़्त शासन से मिलने वाले पुस्तके , छात्रवृति , साईकल , कपङे आदि योजनाओं के बारे मे बताया गया ।

ये थे विशेष रूप से उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , एङीसनल सीईओ एमएस कनेश , एसङीएम राजेश मेहता , जप प्रभारी सीईओ मनोज निगम , जनपद अध्यक्ष कमना बेन , उपाध्यक्ष गोपाल वसना सहित सरपच , ग्राम सहायक व जनपद के अधिकारी कमॅचारी मोजुद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.