जिला परिवहन अधिकारी ने आमजन को हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए दी समझाइश 

आलीराजपुर। उच्च न्यायालय  के निर्देशानुसार सभी वाहनों पर हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है । इसी क्रम में आज जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस का अमला कार्यवाही के लिए उतरा । अधिकांश लोगों में जागरूकता न होने से चालानी कार्यवाही नही की गई , वही  एचएसआरपी लगाने के लिए लोगो को बताया गया कि वो संबंधित डीलर या फिर स्वयं siam.in पर जाकर bookmyhsrp से अपनी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक कर सकते है । बता दे कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष नंबर प्लेट होती है जो एल्युमिनियम निर्मित होती है। इसमें सुरक्षा के लिए एक लेज़र कोड रहता है , इस प्लेट में वाहन की पूरी जानकारी रहती है , साथ ही इसे आसानी से कॉपी नही किया जा सकता जिससे आपके वाहन के दुरुपयोग करने की संभावना काफी कम हो जाती है।जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने बताया कि HSRP को लेकर अभी भी लोगो में जागरूकता का अभाव है इसलिए आज केवल उनको समझाइश दी गई है । आगामी दिनों में प्लेट नही लगाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।

Comments are closed.