जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने आदिवासी समाज का भव्य सामुदायिक भवन बनाए जाने की रखी मांग

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

 विश्व अदिवासी दिवस के मोके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने क्षेत्रीय सांसद, अलीराजपुर एवं जोबट विधायक से अपनी सांसद निधि, विधायक निधि एवं जन भागीदारी से जिला मुख्यालय पर 50 लाख रुपये की लागत से एक भव्य सामुदायिक भवन निर्माण किये जाने की मांग की है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अदिवासी समाज का सामुदायिक भवन नही होने से समाज के लोगो को ओर बाहरी शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आने आने जाने वाले छात्र छात्राओं को रुकने सम्बन्धी बड़ी परेशानी होती है। यहां एक सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन की महती आवश्यकता है, जिसमे विभिन्न मांगलिक कार्यक्रम, बैठक आदि समाजिक कार्य भी हो सकते हैं। भवन की सौगात मिल जाने से समाज के लोगो को काफी राहत और सुविधा मिल सकेगी। भवन निर्माण के लिए आपने क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर, आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल व जोबट विधायक कलावती भूरिया से मांग की है, कि वे मुख्यालय पर जमीन तलाश कर अपनी सांसद निधि एवं विधायक निधि से 50 लाख रुपये स्वीकृत कर भवन निर्माण की शीघ्र पहल करे। इसमें जनभागीदारी का भी सहयोग लिया जाए। पटेल ने इस भवन निर्माण में समाज से जुड़े जयस, आकास, अजाक्स, दिशा, आदिवासी युवा संगठन आदि सहित छोटे बड़े आदिवासी  समाज संघठन के पदाधिकारी, सदस्यों और समाज के अधिकारी कर्मचारियों से भी आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।आपने कहा कि सांसद, विधायक गण ओर आदिवासी संघठन से जुड़े लोग इस दिशा में अग्रसर होते है, तो उनके स्तर से भी इस भवन निर्माण में आवश्यक सहयोग किया जाएगा। आपने बताया कि जिला मुख्यालय पर आदिवासी समाज का एक ऐसा वैभवशाली ओर सर्वसुविधायुक्त भवन बने जिसकी सर्वत्र चर्चा हों।ओर सभी जनमानस इसका गुणगान  करें।