जिपं सीईओ ने ग्रामीणों को दी समझाइश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबर) की ग्राम पंचायत बोरकुण्डिय़ा में प्रात: 6 बजे जिला पंचायत सीईओ शीलेंद्रसिंह जनपद पंचायत के दल के साथ पहुंचे। जैसे ही सुबह-सुबह प्रशासनिक अमले को ग्रामीणों ने देखा वे इकट्ठा हो गए। इस दौरान सीईओ जिपं सिंह ने बोरकुंडिया के ग्रामीणों को खुले में शोच नहीं करने की हिदायत दी। सीईओ सिंह ने कहा कि आप सभी के लिए घरों के बाहर शौचालय बन चुके हैं इसलिए खुले में शौच नहीं करे। क्योंकि खुले में शौच करने से गंदगी होती है और इन गंदगी से उत्पन्न हुए कीटाणुओं से पर्यावरण दूषित होता है जिससे बीमारियां होती है। उन्होंने कहा कि उपस्थित ग्रामीण यह ठान ले की अपने ग्राम बोरकुंडिया को खुले में शौच मुक्त बनाना है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शीलेंद्रसिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजे तथा उनका कॅरियर बनाए। साथ ही वहां मौजूद जनपद सीईओ वीके श्रीवास्तव ने कहा कि जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं बने हैं वहां शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए, राशि संबंधितों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी। इस दौरान सब इंजीनियर, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजन मौजूद थे।