जागरुक नागरिक मंच का नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर रविवार को

0

जितेंद्र वाणी (राज) नानपुर
शहर के मध्य बस स्टैंड के पास नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 18 नवम्बर को किया गया हैं। यह शिविर जागरूक नागरिक मंच एवं हरसोला समाज के तत्वावधान में वड़ोदरा गुजरात के विख्यात पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। इस शिविर में लगभग सभी बीमारियों के ईलाज हेतु विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर चेकअप इलाज हेतु उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा। इस शिविर में प्रमुख रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख संबंधी रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्मरोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, लकवा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इस शिविर में सेवा प्रदान करेंगे। जानकारी देते हुए जागरूक नागरिक मंच के अध्यक्ष विक्रम सेन तथा संयोजक पर्वत सेठ ने देते हुए बताया कि यह शिविर बस स्टैंड के पास अपना स्वीट सेंटर के ऊपर, हरसोला समाज भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा तथा इस शिविर में से किसी को पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल के लिये अगर रेफर किया जायेगा तो उसके इलाज में डॉक्टर की फीसए ओपीडी, ऑपरेशन फीस, रहना खाना, एनेस्थीसिया फीस पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी। इसके साथ ही हॉस्पिटल में विभिन्न जांच व अन्य सर्जरी भी काफी कम शुल्क पर उपलब्ध की जाएगी। इस शिविर में किशोर शाह, राजू मोदी, बब्बू सेठ कोठारी, राधेश्याम अगाल, श्रीकांत श्रॉफ, सुनील कापडिय़ा, हनीफ दादा, साबिर बाबा तथा कल्पेश श्राफ आदि ने मरीजों से बड़ी संख्या में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.