जलसकंट ने लिया विकराल रूप, तीन फलियों के ग्रामीणों के लिए जल आपूर्ति करने में आगे आए तीन युवा

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबड़ी ग्राम के तीन फलियों में जलसंकट ने विकराल रूप ले लिया है। यहां के ग्रामीण एक हैंडपंप के सहारे पानी की आपूर्ति कर रहे थे लेकिन हैंडपंप का जलस्तर गिर जाने से वह बंद हो चुका है और ग्राम में अब तात्रि-तात्रि पानी के लिए मची हुई है। इसी को लेकर कुछ ग्रामीणों ने अपने स्वयं के खर्चे पर टैंकर से पानी की जल आपूर्ति ग्रामीणों को करवाई जा रही है। ग्रामीण विजेंद्र डामोर, मूनसिंह सिंगार, रमेश डामोर के सहयोग से सिंगार फलिया, माल भूरिया फलिया व वसुनिया फलिया में पानी नि:शुल्क पहुंचाया जा रहा है।
इस बारे में सचिव प्रकाश सोलंकी करते हैं कि पंचायत द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था कर दी है। पानी के टैंकर से ग्रामीणों को जल व्यवस्था करने के लिए हमने भाड़ा दिया है कम से कम आगामी दिनों में ग्रामीणों को जल की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.