जयस ( जय आदिवासी युवा शक्ति) अलीराजपुर के युवाओं द्वारा शानदार पहल, एक कदम गांव की और

0

हमारे देश में कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दिन-बे-दिन बढ़ रही है, और अनेक शहरों में लॉक डाउन घोषित किया गया है, किंतु अलीराजपुर जैसे पिछड़े जिले में गांव की जनसंख्या अशिक्षित है, जिन्हें कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी नहीं है, ऐसी स्थिति में जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) अलीराजपुर के युवाओ द्वारा गांव -गांव भ्रमण कर गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 मार्च, मंगलवार को अलीराजपुर विकासखंड के ग्राम मछलियां, फाटा व तीती में जयस द्वारा भ्रमण कर वहां के सरपंच से मुलाकात कर गांव में आगामी समय में आयोजित होने वाली शादियां, सगाई आदि सामूहिक आयोजन निरस्त करने का निवेदन किया एवं ग्रामीणो से चर्चा कर कोरोना वायरस के प्रति बचाव हेतु और आवश्यक सावधानी बरतने के संबंध में जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों से अनुरोध किया की कुछ दिनों तक अपने-अपने घरो में ही रहे और ना किसी के यहाँ मेहमान जावे, ना ही किसी को मेहमान बुलावे और ना ही बाजार जावे ताकि गांव में संक्रमण ना फैले ।
गुजरात, महाराष्ट्र राज्य से मजदूरी कर लौटे गांव के लोगों से अभी 15 दिनों तक दूरी बना कर रहे, और ऐसे लोगो की सूचना गांव के सरपंच, सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जरूर देवे
उक्त जानकारी जयस के अरविंद कनेश और गिरधारी भाई द्वारा दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.