जयस के बंद को मिला व्यापक जनसमर्थन

0

करवड़ से राहुल पाटीदार की रिपोर्ट-
आदिवासी और दलित वर्ग समुदाय के सुप्रीम कोर्ट के अजा जजा एक्ट में बदलाव करने के निर्णय के विरोध में सोमवार भारत बंद के आव्हान पर करवड़ बाजार शत प्रतिशत बंद रहा। ग्राम में सुबह से जयस व दलित वर्ग कार्यकर्ताओं के आव्हान पर छोटी दुकान से लेकर बड़ी दुकानदारों ने प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक बंद रख बंद का समर्थन किया। लोग चाय पानी के लिए तरस गए। यात्री बसे व वाहन समय पर चले। सारंगी क्षेत्र से कसारबर्डी, बाछीखेड़ा, बोड़ायता से जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी परिषद सहित ग्राम करवड़ संगठन के साथ प्रमुख मार्गो से वाहन रैली जय आदिवासी के जयकारों से निकाली जो दोपहर ज्ञापन सौंपने पेटलावद पहुंची बंद का जायजा लेने एसडीएम हर्षल पंचोली ,एसडीओपी आरआर अवास्या करवड़ पहुंचे। करवड़ चौकी अधिकारी महावीर विश्वकर्मा, रामप्रताप सिंह राठौर, राजू गेहलोत पुलिस बल मौजूद थे। जय आदिवासी युवा शक्ति के सचिन गामड़, विकास गामड़, राजेश मालवीय, पराग गामड़, सुजर गामड़, नानूराम भूरिया, पएंपू मोरवाल, दिनेश बामनिया आदि सक्रिय रहे रैली शांतिपूर्ण सफल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.