जयस के तत्वावधान में टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, नानपुर इलेवन बनी चैम्पियन

May

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के तत्वावधान में ग्राम माछलिया में टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ09 /01/ 2021 को किया गया था, जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्र में टूर्नामेंट होने से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट का फाइलन मैच 26/01/2021 को किया गया, फाइनल मैच माछलिया इलेवन वर्सेस इलेवन नानपुर के बीच बीच खेला गया। नानपुर इलेवन की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल मैच जीत कर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार ग्राम मछलियां के सरपंच अंतर कनेश की ओर से 11,000/- दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार अरविंद कनेश जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिला उपाध्यक्ष की ओर से 5000/- दिया गया। यह टूर्नामेंट युवाओं में एकता एवं खेल भावना बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। खेलों इंडिया के तहत भी शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की तलाश की जा रही है।

यह आयोजन के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर था, क्योकि एक ओर गणतंत्र दिवस तो एक ओर आदिवासियों के मसीहा क्रांतिकारी महानायक शिरोमणि भगवान टंट्या मामा भील की जयंती को भी धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के आस पास के कई गांव के लोग भी मैच देखने एकत्रित होकर जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम मे जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि महानायक टंट्या भील मामा ने इस देश की आजादी में भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। हर गरीब तपके का साथ दिया, टंट्या मामा ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी ओर आदिवासी को साहूकारों से मुक्त कराया जिनके बारे में कुछ लोगों को ही जानकारी है। टंट्या मामा के बारे में सभी लोगों को विस्तृत जानकारी से अवगत करावाया गया। कार्यक्रम में गांव के पटेल, वरिष्ठ जन, पंच व आसपास के गांव के युवा सम्मिलित हुए। टूर्नामेंट के आयोजन में जयस के दरियाव मंडलोई, प्रमोद, सुंदर, पिंकू कनेश, मधु, मुन्ना, प्रदीप, महेश, रमेश एवं राजू का विशेष योगदान रहा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगकर्ता का आभार रमेश कनेश ने माना।