बृजेश खण्डेलवाल, आम्बुआ
– जोबट विधानसभा के आम्बुआ से लगे ग्राम आम्बी मे लगातार बीजली की समस्या से जुझ रहे लोगो ने जोबट विधानसभा के विधायक माधौसिह डावर से बड़ा ट्रॉसफार्मर लगाने की मॉग की थी। जिस पर विधायक के प्रयास से आम्बी मे बड़ा टॉसफार्मर लगवा दिया । शुक्रवार की शाम विधायक डावर ने ग्राम आम्बी व सर्दी के लोगो के बीच बड़ी डीपी की शुरूआत की । इस अवसर विधायक डावर ने कहा कि कॉग्रेस कि सरकार ने विगत 60 वर्षो मे कुछ नही किया जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से निरंतर विकास की गंगा बहा दी है । यह बात मै दावे के साथ कह सकता हूं। मै अाप लोगो को आश्वस्त करता हुँ कि किसी को ना ही अंधेरे मे रहने देंगे ना भुखा मरने देंगे ।
भाजपा की सरकार ने हर वर्ग के लोगो के विकास का ध्यान रखा है । विधायक ने कॉग्रेस को आढे हाथ लेते हुवे कहॉ कि आप ही बताईये कॉग्रेस ने कभी इतना विकास किया जितना भाजपा कि सरकार ने किया । महिलाओ को धुवे से बचाने के लिये गैस कनेक्शन सरकार फ्री मे दे रही है । सम्बल योजना के तहत किसानो को बड़ी राहत दी जा रही है । आप लोगो के बच्चो की पढाई का सारा खर्च भाजपा सरकार उठायेंगी ।इस प्रकार सेकड़ो योजनाऐ निरंतर चल रही है ।आप लोगो को चिंता करने कि आवश्यकता नही है । हर सम्भव मदद करने के लिये हम आप के बीच हमेशा हाजिर रहेंगे । यह बात जोबट विधायक माधौसिह डावर ने ग्राम आम्बी मे डीपी की शुरूआत करते समय कही । इस अवसर पर पुर्व सरपंच जगतसिह चौहान, मालसिह चौहान, प्रदीप तोमर, राजा अली सहित आम्बी ,सर्दी के लोग उपस्थित थे ।
Trending
- ग्राम माथना में अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीण सहमे एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे
- छोटा खुटाजा गांव के पति-पत्नी एक साथ बने असिस्टेंट प्रोफेसर
- उच्च न्यायालय ने आरक्षक राकेश गुजरिया के निलंबन पर लगाई रोक, आरोप- राजनीतिक दबाव में दर्ज हुई थी FIR
- कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
- पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- मंदिरों में हुई चोरी का पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
Next Post