बृजेश खण्डेलवाल, आम्बुआ
– जोबट विधानसभा के आम्बुआ से लगे ग्राम आम्बी मे लगातार बीजली की समस्या से जुझ रहे लोगो ने जोबट विधानसभा के विधायक माधौसिह डावर से बड़ा ट्रॉसफार्मर लगाने की मॉग की थी। जिस पर विधायक के प्रयास से आम्बी मे बड़ा टॉसफार्मर लगवा दिया । शुक्रवार की शाम विधायक डावर ने ग्राम आम्बी व सर्दी के लोगो के बीच बड़ी डीपी की शुरूआत की । इस अवसर विधायक डावर ने कहा कि कॉग्रेस कि सरकार ने विगत 60 वर्षो मे कुछ नही किया जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से निरंतर विकास की गंगा बहा दी है । यह बात मै दावे के साथ कह सकता हूं। मै अाप लोगो को आश्वस्त करता हुँ कि किसी को ना ही अंधेरे मे रहने देंगे ना भुखा मरने देंगे ।
भाजपा की सरकार ने हर वर्ग के लोगो के विकास का ध्यान रखा है । विधायक ने कॉग्रेस को आढे हाथ लेते हुवे कहॉ कि आप ही बताईये कॉग्रेस ने कभी इतना विकास किया जितना भाजपा कि सरकार ने किया । महिलाओ को धुवे से बचाने के लिये गैस कनेक्शन सरकार फ्री मे दे रही है । सम्बल योजना के तहत किसानो को बड़ी राहत दी जा रही है । आप लोगो के बच्चो की पढाई का सारा खर्च भाजपा सरकार उठायेंगी ।इस प्रकार सेकड़ो योजनाऐ निरंतर चल रही है ।आप लोगो को चिंता करने कि आवश्यकता नही है । हर सम्भव मदद करने के लिये हम आप के बीच हमेशा हाजिर रहेंगे । यह बात जोबट विधायक माधौसिह डावर ने ग्राम आम्बी मे डीपी की शुरूआत करते समय कही । इस अवसर पर पुर्व सरपंच जगतसिह चौहान, मालसिह चौहान, प्रदीप तोमर, राजा अली सहित आम्बी ,सर्दी के लोग उपस्थित थे ।
Trending
- रिटायर्ड लाइनमेन के साथ हुई बड़ी सायबर ठगी, नकली पुलिस बनकर धमकाया और अकाउंट में डलवा लिए 08 लाख रुपये
- कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर होगी व्याख्यानमाला
- खेर लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार
- 302.06 लाख की लागत से बनेगा तालाब, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया
- सरपंच संघ ने की बाप पार्टी के पदाधिकारी की शिकायत, भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप भी लगाया
- लगातार विवादों में रहने वाली सीएमओ आशा भंडारी (मेंढा) का पेटलावद से 800 किमी दूर हुआ तबादला
- अपराधियों के हौसले बुलंद, 50–60 लोगों की भीड़ ने कार में ले जाए जा रहे वांटेड हीरा को छुड़ाने किया हमला
- बखतगढ़ में ‘अभिमन्यु’ अभियान: थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया महिलाओं के सम्मान और सृजन का महत्व
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया 25 करोड़ 91 लाख से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन
- आपत्तिजनक संदेश, चित्र व वीडियो एवं ऑडियो भेजे तो होगी कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
Next Post