जन जाति कार्य विभाग का नाम बदल कर किया, आदिम जाति कल्याण विभाग, आकास संगठन ने माना आभार

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर  

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समाज की एक महत्वपूर्ण मांग को मानते हुए दिनांक 26 फरवरी, 2019 की कैबिनेट बैठक में जनजाति कार्य विभाग का नाम बदल कर पुराना नाम “आदिम जाति कल्याण विभाग” किया गया।
अलीराजपुर आकास के जिला महासचिव भंगुसिह तोमर ने बताया कि इस हेतु आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के द्वारा लगातार प्रयास किया गया और आकास के नेतृत्व में आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संगठनों ने पूरा सहयोग किया ।
आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले आयोजित आदिवासियत बचाओ यात्रा की शुरुआत (2 जनवरी, 2019) गोंडवाना की महारानी दुर्गावती की समाधि स्थल नर्रईनाला मे उद्घाटन के समय मध्य प्रदेश सरकार के जनजाति कार्य विभाग के मंत्री माननीय ओंकार सिंह मरकाम के समक्ष विभाग का नाम परिवर्तन की मांग आदिवासी छात्र संगठन मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश बंडोड़ द्वारा भी उठाई गई थी ।
आकास के बैनर तले 10 जनवरी, 2019 को भोपाल में समाज के नवनिर्वाचित विधायको एवं मंत्रियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भी विभाग के नाम बदलने सहित कई मुद्दे उठाए गए थे। उक्त विभाग के माननीय मंत्री महोदय द्वारा इसे शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया था ।
19 फरवरी को मुख्यमंत्री महोदय से आकास के नेतृत्व में आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आदिवासियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु मुलाकात के दौरान भी विभाग के नाम परिवर्तन की बात को प्रमुखता से उठाया था। इसी दिन शाम को माननीय मंत्री महोदय ओंकार सिंह मरकाम जी से भी करीब डेढ़ से दो घंटे की चर्चा के दौरान भी विभाग के नाम को बदलने की मांग को उठाया गया था। माननीय मंत्री महोदय के द्वारा कहां गया था कि मुझे खुद को भी जनजाति शब्द अच्छा नहीं लगता इसलिए हम बहुत ही जल्दी विभाग का नाम बदलेंगे और अंततः 26 फरवरी को संपन्न कैबिनेट बैठक मे विभाग का नाम आदिम जाति कल्याण विभाग करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आकास सहित आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संगठन व समाज मध्य प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा व आभार व्यक्त करते हैं, और आशा करते हैं, कि लोकसभा चुनाव के पहले 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में भी पूरे मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश की घोषणा करेंगे और बैकलाग पदों की भर्ती की घोषणा करेंगे।
इस अवसर पर अलीराजपुर आकास जिला अध्यक्ष टी.एस.मण्डलोई, उपाध्यक्ष केरम जमरा, नितेश अलावा, रमेश डावर, महासचिव भंगुसिह तोमर, सुरेन्द्रसिंह चौहान, सचिव प्रदीप किराड़, राजेन्द्र सिंह रावत, किशोर मण्डलोई, राहुल अलावा, जितेंद्र सिंह चौहान, अजाक्स अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र भयडिया उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, नवलसिंह कलेश, भुवनसिंह भाबर, आकास महिला मंडल की गुलाबी तोमर, संगीता चौहान, विनीता चौहान, सरस्वती तोमर, अनिता जैलसिंह चौहान, शीला ओहरिया, जानकी बघेल, रेशम भवर, संजू रावत, राधा रावत, कुसुम मोरी, अनुराधा बघेल, शर्मिला रावत, कमला मण्डलोई तथा जयस के विक्रम चौहान, मुकेश रावत, अरविंद कनेश, सलाम सोलंकी, रितु लोहारिया, गुड्डू सेमलिया एवं आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश तोमर, चमनसिंह मण्डलोई आदि ने हर्ष व्यक्त कर शासन का आभार माना।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.