जनसुनवाई में सड़क पर गतिरोध बनवाने की मांग

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे से बाहर सड़क मार्ग पर आंधी तूफान की गति से दौड़ लगाते वाहनों की गति को रोकने हेतु सड़क मार्ग पर शाला भवन तथा तिराहे पर गतिरोधक बनाने हेतु एक आवेदन जिलाधीश कार्यालय अलीराजपुर में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में दिए जाने का समाचार है।

आम्बुआ कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा ने बताया कि आम्बुआ- जोबट तिराहे पर विगत वर्षों में अनेक वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई की अकाल मृत्यु तो कई घायल होकर अपंग हो चुके हैं ।यहां पर वषों से गतिरोध (स्पीड ब्रेकर) बनाए जाने की मांग शासन प्रशासन से नागरिक करते आ रहे हैं। आम्बुआ थाना परिसर में सुरक्षा समितियों तथा शांति समितियों की बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा की जाकर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की गई ।मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई स्मरण रहे कि यह मार्ग अत्यंत व्यस्त मार्गों में आता है यहां प्रतिदिन दो पहिया चार पहिया तथा भारी वाहन सैकड़ों की संख्या में गुजरते हैं इस मार्ग पर पुराने पत्थर कारखाने के पास अंधा मोड़ होने के कारण आमने सामने वाहन दिखाई नहीं देते हैं ।साथ ही यहां पर सड़क किनारे अनेक दुकानें हैं जहां पर छोटे-बड़े वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिस कारण आगे सड़क मार्ग दिखाई नहीं देता है और वाहन आपस में भिड़ जाते हैं इसी मार्ग पर एक शासकीय विद्यालय भी है जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राएं जब बाहर आते हे तो भीड़ हो जाती है तेज गति से दौड़ते वाहनों की गति तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मंशा से  एक आवेदन जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन को दिया गया ।उन्होंने सम्बन्धित विभाग को आवेदन पर कारवाही का निर्देश दिया है उम्मीद है कि अब सड़क पर गतिरोध बन जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.