जनमित्र शिविर में नहीं ले रहे रुचि आपकी सरकार आपके द्वार योजना का खुला मजाक

- Advertisement -

विजय मालवी,बड़ी खट्टाली

1 महीने से संचालित किए जा रहे राज्य शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जनता तक सीधे-सीधे घर-घर तक सुविधाएं पहुंचे तथा शासन की योजनाओं की जानकारी आम ग्रामीणों तक पहुंचे ऐसी मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है लेकिन क्षेत्र में आयोजित शिविरों में आप की सरकार आपके द्वार जनमित्र शिविर में कहीं विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी नदारद रहते हैं। आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिला अनपढ़ गरीब किसानों का शासन की जन कल्याण योजनाओं को सही मूर्तरूप देने के प्रमुख उद्देश्यों से प्रदेश सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहना अनिवार्य है किंतु जिलेभर से आई एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्व पंचायत महिला एवं बाल विकास के अलावा मात्र गिने-चुने विभाग के कर्मचारी दिखाई देते हैं पूर्व मुनादी अनुसार ग्रामीण आते हैं लेकिन बिजली पानी स्वास्थ्य विभाग जैसे प्रमुख विभागों की समस्याओं को सुनने के लिए कोई नहीं आता सिर्फ एक जगह नहीं कहीं ग्रामीण क्षेत्रों की है जनपद पंचायत जोबट से कोई जवाबदार अधिकारी शिविर में नहीं आता है । ग्राम पंचायत खट्टाली में जो कि सामूहिक बस्ती की ग्राम पंचायत है वहां पर आज पत्रकारों ने अचानक अवलोकन किया तो पाया कि राजस्व से पटवारी नितेश अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच पति भारत सिंह डुडवे पंचायत सचिव अमर सिंह तोमर जी आर एस सावंत सिंह एवं महिला बाल विकास से एक सुपरवाइजर उपस्थित थी हेडपंप मैकेनिक मौजूद थे। रबी सीजन में बिजली पानी से परेशान किसान समस्याओं को लेकर भटकते देखे गए स्वास्थ्य विद्युत विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग व अन्य विभागों से अधिकारियों या उनके प्रतिनिधियों के नहीं आने से शासन की योजनाओं क्रियान्वयन संबोधित सवाल खड़े हो रहे हैं ।यह विभाग की उदासीनता साफ साफ नजर आ रही है ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रदेश सरकार अच्छी अच्छी योजनाएं दे रही है तो उसका क्रियान्वयन धरातल पर क्यों नहीं हो रहा है। अब देखना है कि जिला प्रशासन अनुपस्थित विभागों को या उनके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करता है आज के शिविर में ग्राम पंचायत के सचिव अमर सिंह तोमर ने बताया कि मात्र एक आवेदन बीपीएल का प्राप्त हुआ है क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि नहीं उपस्थित होने पर असंतोष जताया एवं कहां की शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन होना चाहिए तथा जरूरतमंदों को उसका फायदा मिलना चाहिए।

)

 

)