जनजातीय विकास मंच की बैठक में बोले कैलाश अमलियार- जनजाति समाज की परंपरा, रीति-रिवाज व धर्म की रक्षा करें युवा

0

शिवा रावत@उमराली 8889821220
जनजाति विकास मंच जिला अलीराजपुर के तत्वाधान में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के तीन खंड जोबट आजाद नगर कट्ठीवाड़ा से युवा सम्मिलित हुए कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता श्री कैलाश जी अमलियार (मालवा प्रांत के जनजाति कार्य के प्रमुख) ने कहा संबोधित करते हुए कहा की जनजाति समाज की परंपरा रीति-रिवाज तथा अपने धर्म की रक्षा करने युवा आगे आए तथा दूसरे सत्र में विभाग संघचालक श्री भूपेंद्र जी कसेरा ने जनजाति गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा जंयती के कार्यक्रम की रूपरेखा गांव तथा मंडल स्तर तक के तय किए। साथ ही विद्या भारती जनजाति क्षेत्र शिक्षा प्रांत प्रमुख श्री माखन सिंह आंजना ने जनजाति समाज में शिक्षा की महत्वता को समझाते हुए युवाओं से आह्वान किया कि अपने अपने क्षेत्र में शिक्षा अलख जगाए और कोई भी अशिक्षित ना रहे, कार्यक्रम के संचालन (जनजाति विकास मंच के जिला प्रमुख) गोविंद भयडिया ने अपने अपने गांव में बाबा देव तथा समाज की प्राचीन परंपरा पर हमें गर्व होना चाहिए इत्यादि विषय पर बात रखी। इस युवा सम्मेलन में जनजाति कार्य के जिला पालक श्री प्रताप डावर ,जनजाति विकास मंच जिला संयोजक राजेश डावर मुकाम डावर मोहन कलेश एबीवीपी प्रांतीय जनजाति टोली सदस्य सावल सिंह पचाया, बूट सिंह मुवेल, डूंगर सिंह निंगवाल,सुभाष रावत, मांगीलाल चौहान, तोल सिंह परमार, तथा 150 जनजाति युवा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.