चोरों ने दुकानों व सरस्वती ज्ञानदीप स्कूल के तोड़े ताले, बढ़ रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में आक्रोश

0

 नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में चोरों ने मध्य रात्रि में जमकर उत्पात मचाया और चोरों की सफल वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े व नकदी भी रुपए ले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार इमलीपुरा में कैलाश समरथ वाणी व जयंती गेंदालाल वाणी सरस्वती ज्ञानदीप स्कूल को भी निशाना बनाया जहां पर चैनल गेट को तोड़ के सीसीटीवी कैमरे को तोडऩे में सफल रहे। इसी के साथ दत्त कालोनी में भी सूने मकान में चोरी हुई है धीरे धीरे अन्य जगह पर भी चोरी होने की खबर लग रही है। ग्रामीणों बताया कि नगर में ऐसी चोरी की घटनाओं से नगर में भय व्याप्त है। इसी के साथ रात्रि में लाइट के खम्बो पर हेलोजन भी लगाने की बात सरपंच समरथ सिह मौर्य ने की थी लेकिन हेलोजन का चौराहों व गलियों में कही भी अता-पता नहीं है। ग्रामीणों ने नगर में बढ़ रही चोरियों को लेकर थाने पर अवगत करवाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.