चारपहिया यात्री वाहनों पर चालानी कार्रवाई से यात्रियों की फजीहत, बड़े वाहनों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई….?

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन यात्री वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से चारपहिया यात्री वाहन चालक परेशान है। क्योंकि सुदूर ग्रामीण इलाकों से नानपुर तक यात्रियों को लाने-ले जाने वाले यह चार पहिया वाहन ही है, कई बसे बंद है एवं अंचल के गरीब ग्रामीणों के लिए यह छोटे वाहन ही एकमात्र आवाजाही के साधन हैं और इन वाहन संचालकों पर प्रतिदिन चालानी कार्रवाई से वे बंद करने के मूड में है। वहीं चालानी कार्रवाई के दौरान यात्री परेशान होते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हाट बाजार के दिन पुलिस ने ओवरलोडिंग वाहनों पर लगभग 20 से 25 वाहनों को नानपुर थाना परिसर में खड़े करवाकर उनके चालान काटने की करवाई करते हुए एक हजार या दो हजार रुपये लेकर करवाई की है जिसके चलते आस पास से आये हजारो ग्रामीणों को अपने मूल स्थान तक पहुंचने में परेशानिया हुई है। कुछ स्थानीय वाहन चालकों ने बताया कि धार जिले से आये वाहनों से सौ रुपये व दो सौ रुपये लेकर उन्हें खुले आम सावरिया चलाने दी गई। वही विडंबना यह है कि ओवरलोडेड रेत के डम्पर को खुली छूट दी गई। हमें थाने में दिन भर खड़े रखा गया आखिर क्यों…..? इस बारे में थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर आज शनिवार हाट बाजार में ओवरलोड वाहनों पर चालानी करवाई की गई है शाम तक कितने वाहनों पर करवाई की जाएगी जानकारी दी जायेगी। उच्च स्तरीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की जा रही है।