चायना डोर के शिकार हो रहे बेजुबान पक्षी, पक्षीप्रेमियो ने रोक के लिए सौंपा ज्ञापन

0

सलमान शैख़, पेटलावद

चायना की नायलोन डोर के उपयोग से कई बार बेजुबान पक्षियों के घायल होने व तडप तड़पकर मर जाने व यदा कदा मानव जीवन पर आने वाले संकट की रोकथाम के लिए नगर के जागरूक पक्षीप्रेमियो ने एक ज्ञापन आज एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली को सौपा। बता दे कि यह चायना व नायलोन डोर बेहद मजबूत होने के कारण आकाश में उड़ते कई मासूम पक्षियों की अकाल मौत और गम्भीर रूप से घायल होने का कारण बन जाती है।
यह धागा लम्बे समय तक सड़ता-गलता नही होकर पेड़ो में अटककर पक्षियो के काल कवलित होने का कारण बन जाता है। हाल ही में बुधवार को धार जिले के अमझेरा में इसी धागे के कारण 1 युवक जख्मी हो चुका है।
पक्षीप्रेमियो ने प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित कर धागा विक्रेताओ पर कार्यवाही के लिए मांग की है और पतंगबाजी करने वाले सभी व्यक्तियों में जनजागृति फैलाने का अनुरोध किया है। इस दौरान मुकेश के सोनी, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के सचिव संजय एस. सोनी, मनीष सोनी, आशीष एम. सोनी, दीपक सोनी, राजेश वोरा, दर्शन सोनी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.