चातुर्मास हेतु होगा मंगल कलश स्थापना का आयोजन संपन्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला

परम पूज्य गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज की परम प्रभावक शिष्य आचार्य  108 विभव सागर  महाराज कि आज्ञानुवर्ती शिष्या क्षु. श्री 105 ह्रीं  माताजी व क्षु.श्री 105 सिद्ध  माताजी का चातुर्मास पुण्य नगरी थान्दला की पावन धरा पर हुआ। चातुर्मास हेतु मंगल कलश की स्थापना स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर थांदला में समाज जनों की उपस्थिति में किया गया । कलश स्थापना के विशेष आयोजन के साथ समाज जनों द्वारा रथ यात्रा निकाली गई।

13 वर्ष बाद दिगम्बर जैन समाज मे धर्म की प्रभावना के निमित्त इस चातुर्मास की शुरुआत सिद्ध चक्र महामण्डल विधान की आराधना आष्टानिका महापर्व व मंगल कलश स्थापना के साथ हुई । सकल संघ ने शासन की गाइड लाइन का पालन करते श्रीजी की रथ यात्रा जैन मंदिर से निकलकर नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई त्यागी भवन पर सम्पन्न हुई । क्षु.श्री 105 ह्रीं श्री माताजी व क्षु.श्री 105 सिद्ध श्री माताजी की उपस्थिति में 4 माह त्यागी भवन थांदला में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।अवसर पर , पारस मेहता , शैलेश , महावीर मेहता , देवेंद्र भीमवत , चंद्रशेखर मेहता, अल्पेश बोबरा , अनुराग बोबरा, अभिषेक मेहता , विजय पिंडारमा,सचिन पिंडारामां, हर्षित मिंडा, अक्षय जैन , अनूप मिंडा , विजय भीमावत ,अभय मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष सारिका मेहता , ममता पिण्डरमा , सपना मेहता , उषा मेहता , ज्योतिबाला पिण्डारमा , सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.