अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सालखेङा में आरोपी जामसिंह, भुरु भीलाला निवासी सालखेङा ने दिलीप पिता जामसिंह उम्र 27 साल निवासी सालखेङा को चांदी के बंटवारे की बात को लेकर उल्टी कुल्हाड़ी सिर पर दे मारी जिससे उसे गंभीर चोट आई और जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
……………………………………………….
हत्या के आरोपी गिरफ्तार
जिले के थाना जोबट क्षेत्र अतंर्गत ग्राम किला जोबट पर आरोपी रड््डू निवासी किला जोबट तङवी फलिया ने घायल पारुबाई पति रतनिया भील को जमीनी विवाद के कारण पत्थर से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। जिस पर फरियादी कि रिपोर्ट मे थाना अलीराजपुर पर हत्या का प्रयास करने का अपराघ पंजीबध्द किया गया था। जिसमे कि आरोपी को मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
……………………………………………….
कंरट लगने से मृत्यु
जिले के थाना जोबट क्षेत्र के तहत पटेल फलिया ग्राम बलेङी का रहने वाला मृतक सुनील उम्र 21 साल को पानी की मोटर चालू करते समय कंरट गया। जिसे कि उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया।
……………………………………………….
गौवंशीय पशुओं का परिवहन करते पकड़ा
जिले के पुलिस थाना अलीराजपुर अतंर्गत दाहोद नाके पर लगाई गई वाहन चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी केएस चौहान ने बोलेरो पिकअप एमपी 45 सी 1&60 को रोक कर चेक किया गया जिसमें गाय के 6 बछड़े अवैध परिवहन करते पाए गए। आरोपी चालक कान्हा, सत्रु निवासी रुपाखेङ़ा को गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता व मोटर व्हीकल एक्ट मामले दर्ज कर लिए।
Trending
- मंडी प्रांगण में अभिजीत मुहूर्त में शुरू हुई खरीदारी
- ट्रैफिक पुलिस ने वाहनो से मोडिफाई सायलेंसर निकलवाये
- दिशा समिति की बैठक में विधायक सेना महेश पटेल ने विभागों की कार्य शैली पर उठाए सवाल
- जन सहयोग से बरझर में पुलिस ने हेलमेट वितरित किए
- ग्राम सभा की ऐतिहासिक बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन
- एसडीएम निधि मिश्रा ने दी सख्त हिदायत — 10वीं-12वीं का रिज़ल्ट 100% चाहिए, जनशिक्षक करें सुधार
- आम्बुआ में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव संपन्न
- अति प्राचीन राम मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- बखतगढ़ व उदयगढ़ पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी, 1 वाहन जब्त
- गाय गोहरी पर्व मनाया गया, हजारों ग्रामीण उमड़े गाय गोहरी देखने
Prev Post
Next Post