घरों घर मनेगी परशुराम जयंती, ब्राह्मण समाज अलीराजपुर ने लिया निर्णय

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

ब्राह्मण समाज अलीराजपुर द्वारा संक्षिप्त बैठक आयोजित कर एवं पदाधिकारीयो से फोन पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि, दिनांक 26 अप्रैल को ब्राह्मणो के आराध्य देव भगवान परशुरामजी का प्राकटोत्सव घरों घर संक्षिप्त कार्यक्रम करके मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है, की प्रतिवर्षानुसार सभी ब्राह्मण परिवारो द्वारा उपस्थित होकर सात दिवसीय कार्यक्रम कर, जूलूस निकालकर सहभोज आदि के साथ भव्य रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। वर्तमान मे देश और काल की कोरना के कारण उत्पन्न स्थिति के कारण लाकडाउन एव सोसल डिसटेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
26 अप्रैल रविवार को प्रातः 9 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर पुजारी घनश्याम महाराज मिश्रा द्वारा अकेले ही अपने एक-दो सहयोगियों के साथ, भगवान परशुरामजी का पूजन व आरती कार्य किए जाएंगे।
ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अशोक ओझा, संरक्षक निरंजन मेहता, नगर अध्यक्ष अजय शर्मा, युवा अध्यक्ष राजेश उपाध्याय, महिला इकाई के प्रदेश संयोजक पूर्णिमा व्यास, जिलाध्यक्ष सुनीता मेहता, जिलासंयोजक वसुधा जोशी, नगर अध्यक्ष संध्या पांडे, युवा अध्यक्ष मीना ओझा, आशुतोष दुबे व सुमित पाठक ने समाज के प्रत्येक परिवार से निवेदन किया है,की सभी इस दिन प्रातः अपने अपने घरों पर किसी को भी आमंत्रित किए बिना अपने सभी परिवारजन के साथ निश्चित दूरी बनाए रखकर भगवान परशुरामजी का पूजन कर आरती उतारे।
शाम को अपने घरो पर दीपक लगाकर दीपकों की सजावट कर भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव मनाए। इस दिन पेयजल दान करने का महत्व है, इसलिए गरमी के मोसम को देखते हुए पशु पक्षियों के पीने के पानी का प्रबंध करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.