घट स्थापना के साथ नवदुर्गा महोत्सव प्रारम्भ – प्रतिदिन होंगे धार्मिक आयोजन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

भारत के धर्मिक आयोजन में शुमार माँ की आराधना के सबसे बड़े पर्व नवरात्रि दुर्गा महोत्सव 7 अक्टोबर को घट स्थापना के साथ शुरू हो गए।

स्थानीय मठवाला कुआँ पर मठवाला कुआँ गरबा महोत्सव समिति द्वारा विशेष तैयारियां देखने को मिली जिसमें घट स्थापना के लिए मठवाला कुआँ अम्बे माता मन्दिर प्रांगण से समिति सदस्यों का चल समारोह आयोजित किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष कमलेश जैन “दायजी”, सचिव किशोर (नानू) पड़ियार, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी अर्जून सोनी, दिनेश सौलंकी, विश्वास सोनी, सचिन सौलंकी, विनीत शर्मा, अरविंद हरवाल, महावीर गादिया, वीरेन्द्रसिंह राठौर (गुड्डा), पंकज जागीरदार, राजू धानक, गौरांकसिंह राठौर, अनिमेश मिस्त्री, तेजमल राठौड़, नीरज कोठारी, अक्षय पड़ियार, विजय मिस्त्री, अजय सेठिया तथा श्यामा राठौड़, ओमिका मिस्त्री, विजया शर्मा, उर्वशी पड़ियार, कविता पड़ियार, सरोज राठौड़, श्यामा राठौड, टुन्ना भट्ट, ममता राठौड़, माधुरी, राठौड़, नेहा राठौड़, सोनाली राठौड़ आदि महिला मण्डल एवं आयोजन समिति सदस्य शामिल हुए।

चल समारोह में परी राकेश गिरी कलश लेकर सबसे आगे चली वही कलश एवं माताजी के खम्भ स्थापना के बाद विजय राठौड़ सपत्नीक द्वारा आरती का लाभ लिया। इस दौरान नगर की लक्ष्मी विजय बैंड आर्केस्ट्रा पार्टी में मास्टर बंदिश व गुजरात की प्रसिद्ध गायिकाओं के द्वारा माताजी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई वही भक्तों ने गरबों का आनन्द लिया। इस विषय में जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष कमलेश दायजी व सचिव किशोर पड़ियार ने बताया कि प्रतिदिन ढेरों इनाम के साथ ही प्रतिदिन गरबा महोत्सव में भाग लेने वाली सभी प्रतियोगियों को इनाम दिए जाएंगे वही बम्पर इनाम के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, फ्रीज व एलसीडी आदि इनामों के साथ प्रतिदिन

अल्पाहार व प्रसादी आदि की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है। जवाहर मार्ग में भी अति प्राचीन हेमला के गरबे में हेमला राठोड़, राजा राठौड़ आदि मित्र मंडल ने माताजी की घट स्थापना की, इंद्रपुरी कॉलोनी, संजय कॉलोनी एवं प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर ऋतुताज कॉलोनी में भी स्थानीय समिति द्वारा घट स्थापना की गई। कालिका माता मंदिर पर माताजी का आकर्षक श्रंगार किया गया वही पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान चलता रहा रात्रि में माताजी के प्रांगण में साबूदाना खिचड़ी व दूध प्रसादी ग्रहण करते हुए माता के भक्तों व कॉलोनी रहवासियों ने डीजे साउण्ड पर गरबा खेल कर माता की आराधना की। सभी भक्तों ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए माता की भक्ति एवं गरबा रास खेलने आमंत्रित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.