घटिया सड़क निर्माण से जनता आक्रोशित, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में डिवाइडर रोड का भूमिपूजन सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा किया गया था जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। यह सड़क को गुणवत्ता युक्त बनाना था लेकिन मार्ग निर्माण से ही इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए। गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में वर्तमान में 15 लाख रुपए सड़क बनाई गई है। यह कि उक्त सड़क में घटिया किस्म की सीमेंट व लगाई है तथा देखरेख के अभाव में उक्त सड़क का कार्य अभी प्रगति पर लेकिन सड़क पर डाली गई गिट्टी व सीमेंट अभी से उखड़कर बाहर आ गई है। घटिया सामग्री से बनाई जा रही उक्त सड़क के समाचार कई बार मीडिया में आए लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ठेकेदार पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई जिससे ठेकेदार को हौसले बुलंदी पर है व अपनी मनमानी पर आतुर है। वहीं सरपंच सावसिंह मारू से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि उक्त  निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी 10 लाख रुपएकी राशि निकाल ली गई है। कार्य को शुरू हुए तीन माह बीत चुके हैं और सड़क निर्माण होने पर पूरा मार्ग अवरुद्ध जिससे नागरिक काफी परेशान है। अब नगर के जागरुक नागरिकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने का मन बनाया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.