ग्राम पंचायत ने सफाई अभियान की उड़ाई धज्जियां, गंदगी व कचरे के ढेर से परेशानी बढ़ी

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में गन्दगी व दूषित पानी से आम जनता बेहाल है। जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है इस गन्दगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है जिससे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, बुखार अन्य बीमारियों से ग्रामीणजन परेशान हो रहे है अन्य जिलों व राज्यो में इलाज करा रहे है धन व समय दोनों बर्बाद हो रहे है। इस गन्दगी की समस्याएं कई बार मुद्दे बन के उठाये है पर जिला प्रसाशन का इस ओर कोई ध्यान न जाना बड़ी बीमारियों को निमंत्रण देने जैसा हो रहा है। सार्वजनिक शोचालयों में वर्षो से साफ सफाई नही हुई है गन्दगी से दुकानदार व आम जनता परेशान हो रही है। वही ग्राम पंचायत में साफ सफाई के नाम से फर्जी बिल लगा के लाखों रुपये निकालने की बात सामने आ रही है पर साफ सफाई भी कागजो में दिख रही है। रातो को आवारा मवेशी, घरो के सामने मलमूत्र कर गन्दगी कर रहे है। सुबह उठते ही ग्रामीण घरो के आगे पानी से सफाई करते व कचरे, जला के साफ सफाई करते है कई बार सीएम हेल्पलाइन व ग्राम पंचायत को अवगत कराने बाद भी सफाई नही कर रहे है ऐसे में जिले भर के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से साफ सफाई को लेकर मिलने का मूड बना रहे है।