ग्राम पंचायत के सरंक्षण से हाट बाजार मैदान में लोहे की चद्दरों से स्थाई हुई बाहरी बर्तन दुकाने, सीईओ ने बताया गलत

May

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार/ पन्नालाल पाटीदार/अजय पाटीदार

हाट बाजार मैदान में इस तरह लोहे की चद्दरों से स्थाई हो गई बाहरी बर्तन दुकाने ।
मेले के पेम्पलेट में अंकित दुकान हटाने की बात ।

रायपुरिया माँ भद्रकाली मवेशी मेले में आई बाहरी बर्तन दुकाने हाट बाजार में स्थाई हो गई है। दरअसल मेला अवधि 30 दिसम्बर को समाप्त हो गई थी । मेले के आयोजन के पेम्पलेट में मेला अवधि समाप्ति के बाद बर्तन दुकाने हटाने की बात लिखी गई थी । इधर मेले में आई अन्य दुकाने रायपुरिया के हाट बाजार मैदान से जा चुकी है । आमतौर पर रायपुरिया के हाट बाजार में स्थानीय लोगो की अस्थाई दुकाने पूरे वर्ष लगाई जाती है जो प्रतिदिन सुबह लगती है ओर शाम को यही दुकानदार अपने दुकान के सामान को ठेले पर घर ले जाते है। ग्राम पंचायत यहां किसी भी दुकानदार को अपना सामान नही रखने देती है क्योंकि यह अस्थाई दुकान है । लेकिन ग्राम पंचायत के इस निर्णय के विपरीत मेले में आई बर्तन दुकाने हाट बाजार मैदान में स्थाई हो चुकी है । इन दुकानदारो ने अपनी बर्तन की दुकानों को चद्दर आदि लगाकर वहां स्थाई बना लिया है, लेकिन ग्राम पंचायत इन्हें हटाने में असक्षम दिखाई दे रही है। ग्राम पंचायत की ओर से कहा जा रहा है कि ग्राम पंचायत ने इन्हें हटाने के लिए नोटिस दिए है । इधर ग्रामवासियों का कहना है की ग्राम पंचायत के नोटिस का कोई फर्क नही पड़ता जब भी कही शिकायत होटी है तो ग्राम पंचायत नोटिस देकर अपना बचाव कर लेती है । ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की मेले में आई बर्तन की दुकाने प्रतिवर्ष आती है और मार्च माह तक शादी ब्याह चलने के दौरान मार्च माह तक लगती है लेकिन इस बार बर्तन की स्थायी दुकानों का ग्रामीण विरोध कर रहे है । उनका कहना है ग्राम पंचायत बाहरी लोगों द्वारा लगाई बर्तन की दुकानों को लोहे की चद्दरों से लगाने के बाद भी मौन रहती है लेकिन स्थानीय दुकानदारो को अपनी दुकान का सामान रोजाना घर ले जाते देखा जाता है । रायपुरिया हाट बाजार में 50 से 70 छोटी बड़ी अस्थाई दुकाने हाट बाजार में लगती है इन स्थानीय दुकानदारो में चर्चा यह चल रही है कि यदि यह दुकाने इसी तरह लोहे की चद्दरों से स्थाई रही तो वो भी अपनी अस्थाई दुकानों को लोहे की चद्दरों से स्थाई बना लेंगे ।

इनका कहना है।

बर्तन की दुकानों को हटाने के नोटिस मेरे हस्ताक्षर से नही गए है। में दिखवाता हु।- मांगीलाल बिलवाल सचिव ग्राम पंचायत रायपुरिया 

बिलकुल इस तरह दुकाने लोहे के चद्दर से लगाना ओर स्थाई करना गलत है। में बात करता हु । – एमके घनघोरिया सीईओ जनपद पेटलावद ।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।