ग्राम पंचायत के वार्षिक ठेकों की हुई नीलामी, चेकबुक सिस्टम से होंगे सभी कार्य

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
रविवार को जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में वार्षिक ठेेके की नीलामी सरपंच समरथ सिंह मौर्य, सचिव सुमेरसिंह व पंचों की उपस्थिति में हुई। बैठक ठेका 3 लाख 58 हजार मेहरबान पिता मंगु खां ने लिया। पशु बाजार का ठेका एक लाख 30 हजार रुपए में गुलाब मोरिफलिया व आमचूर अन्य नीलामी की गई जिसमे लगभग 5 लाख रुपए की वार्षिक नीलामी की बोली लगाई गई। सचिव सुमेर ने बताया कि अब पहले चेक बुक जमा करने के बाद ही वसूली को जाएगी, जो भी ठेकेदार चेक बुक ग्राम पंचायत में जमा नहीं करेगा उस को वसूली नहीं करने दी जाएगी। शांति पूर्ण नीलामी होने से सरपंच ने ग्रामीणों का व ग्राम की जनता का आभार माना। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक व वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से बोली लगाई गई जिसमे पंच जीतेन्द्र वाणी, पूर्व उप सरपंच विजय वाणी, शैलेंद्र वाणी, घनश्याम माली, मदन लाल वाणी, मेहबूब खां, अखिलेश वाणी, पूर्व सरपंच गणपतसिंह मोर्य, कैलाश मोर्य आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.