ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की बेरुखी के चलते ग्राम में पसरा गंदगी का साम्राज्य

0

इरशाद खान, बरझर
बरझर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की बेरुखी के चलते ग्राम मे गंदगी की भरमार है । वही ग्राम पंचायत के द्वारा साफ सफाई पर कोई ध्यान नही देने से रह वसी खासा परेशान है। साफ सफाई को लेकर रोज रहवासीयो मे तु-तु,  मैं- मैं होती रहती है यहा तक की बात लडाई झगडे तक होने लगे पर ग्राम पंचायत के जवाब दार कुम्भकरणी निंद मे सोए हुए हैं।  मुख्य मार्ग पर नाली की निकासी नही होने की वजह से नाली का गंदा पानी रोड पर फेल गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आने जाने मे तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।  वही रहवासी नाली के गंदे पानी की बदबू से जूझ रह वासियों की माने तो कई बार पंचायत के उपसरपंच व मेम्बर को सफाई के लिए बोला पर कोई  सुध लेने वाला नही रहा। क्योकि ग्राम पंचायत के  सरपंच सेजल बारिया ग्राम मे नही रहती है। सरपंच सेजल बारिया की शादी हो जाने से अक्सर सरपंच ससुराल मे ही रहती कोई खास मोके पर ही सरपंच ग्राम मे मोजुद रहती है।  सरपंच नही होने से ग्राम पंचायत की सारी जवादारी सरपंच के पिता व उपसरपंच हिमसीह बारिया जिम्मे है किन्तु वो भी साफ सफाई की ओर गंभीर नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.