ग्राम पंचायत की लापरवाही से प्रतिदिन बह रहा हजारों लीटर पानी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
एक तरफ मार्च माह से ही भीषण गर्मी की तपन शुरू हो गई है जिससे पानी की कमी कि आशंका बनी हुई है। मगर आम्बुआ पंचायत की लापरवाही से यहां हजारो लीटर पानी व्यर्थ मे बहता रहता है। टंकी भरने के लिये मोटर पम्प चालू कर भूल जाते है टंकी भरने के बाद भी घंटो मोटर पम्प चालू रहती है, जिससे बिजली बिल तो बढ़ ही रहा है साथ ही हजारों लीटर पानी भी व्यर्थ बह जाता है। गांव में पानी सप्लाई के लिये कई जगहों पर वॉल्व लगे है मगर वर्षो से लिकेज है जिससे पानी लगातार बहता रहता है पानी के वॉल लगे होज के ढक्कन नही होने से कचरा उसमे गिरता रहता है। यही नही जानवर भी उसी होज से पानी पीते है जिस हौज से पीने का पानी सप्लाई होता है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। बात यही नही खत्म होती है बरसों पुरानी पानी सप्लाई की टंकी के अंदर और बाहर लगातार पानी रिसने से जमीन भी कमजोर हो रही है जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। इसी तरह कस्बे के हर वार्डो मे नल पर टोटी नहीं लगी होने से व्यर्थ पानी बहता रहता है। इन सभी समस्या को लेकर निर्माणाधीन टंकी के पास निवास कर रही तसनीम बोहरा ने बताया कि टंकी भर जाने के बाद भी मोटर बंद नहीं कि जाती है जिससे रात भर पानी बहता रहता है हमने इसकी शिकायत पंचायत सरपंच-पंचों से भी कि मगर सुनवाई नही हुई और पानी बहने का सिलसिला लगातार चल रहा है। वही पर नव निर्माण भन कर रहे फिरोज कुरैशी ने बताया कि एक और गर्मी के कारण पानी के लिए त्राही-त्राही मची रहती है। मगर आम्बुआ की पंचायत की लापरवाही के कारण हजारो लीटर पानी व्यर्थ में बहता रहता है। इस समस्या को लेकर पूर्व मे वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा ने जन समस्या निवारण शिविर एवं अखबार के माध्यम से समस्या को उठाया था तब जाकर रिपेयर करने हेतु एक लाख रूपये स्वीकृत कर कार्य किया गया था। इस समस्या को लेकर हमने सरपंच पति एवं पूर्व सरपंच जुवानसिह से बात कि तो बताया कि इसमे लगने वाले वॉल्व यहां नहीं मिल रहे है हम इंदौर से बुलवाने की व्यवस्था कर रहे है जल्द ही यह समस्या खत्म हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.