ग्रामीण शिक्षकों का शिक्षक दिवस पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान 

0

 सुनील खेड़े/आकाश उपाध्याय@जोबट

जोबट के समीप ग्राम वागदी में रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन महा अभियान में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों का सम्मान किया है। यह वह शिक्षक है जिन्हें कभी कोई सम्मान नहीं पाया आज तक इन्हें पुष्पा माला पहनने के लिए कई मौका ही नहीं मिला ऐसे शिक्षक जो दिन-रात ग्रामीण क्षेत्र में रहते और मेहनत करते हैं। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु ग्राम में रविवार को ड्यूटी पर तैनात रहकर 60 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान किया है। इनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता और मा गायत्री गरबा मंडल के प्रमुख राजेश डुडवे ने ऐसे शिक्षकों का हौसला अफजाई करते हुए उनका सम्मान पुष्पमाला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया है। इस मौके पर टीकाकरण महा अभियान में ड्यूटी पर तैनात ग्राम के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थी उन्हें भी प्रतीक चिन्ह के रूप में पेन बैठकर उनका हौसला अफजाई करते हुए उनका सम्मान किया है। वरिष्ठ शिक्षक भावसिंह रावत का सम्मान किया है क्योंकि श्री रावत एक ऐसे शिक्षक है, जिनकी पहली पोस्टिंग इसी ग्राम में हुई थी और सेवानिवृत भी एक माह बाद इसी ग्राम से होने वाले हैं।
इस अवसर पर विकासखंड के बीआरसी वैभव दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेलम डुडवे, एएनएम आशा डुडवे, रोजगार सहायक दूले सिंह कनेश के साथ ही सिद्धा डुडवे, विक्रम बघेल, रुमाल सिंह डुडवे, वेस्ता किराडे, प्रेम सिंह मौर्य, किरण निगवाल, निकिता डावर आदि शिक्षक-शिक्षिका और ग्राम के रमेश चौकीदार मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.