लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
पेटलावद की सभा के बाद रायपुरिया में सीएम शिवराजसिंह चौहान जन संवाद करँगे यह खबर जब शोशल मीडिया के माध्यम से रायपुरिया व आसपास के ग्रामीणों तक पहुँची तो आशा लेकर ग्रामीण अपनी अपनी मांगे ओर समस्या लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुरिया में पहुँचे थे। लेकिन 6 बजे जब सीएम शिवराज के रायपुरिया नही आने की जानकरी जन संवाद में पहुँचे ग्रामीणों को लगी तो वह निराश हो गए हालांकि शासन ने जन संवाद के लिए भले 14 विभाग के अधिकारी जन संवाद शिविर में बैठाए थे लेकिन ग्रामीणों को सीएम को ही अपनी मांगे तथा समस्या बताना थी । लेकिन वह सब ग्रामीण निराश होकर अपने अपने घरों की ओर लौट गए सीम के रायपुरिया आने की खबर के बाद से ही प्रशासनिक अमला पूरी तरह हरकत में आ गया था ग्राम पंचायत रायपुरिया के सरपंच सचिव ने भी दिनभर खूब मेहनत की जन संवाद शिविर के लिए टेण्ट कुर्सी ओर लाउड स्पीकर सहित अन्य संसाधन जुटाने में हजारों रुपए भी व्यर्थ चले गए चुकी हर ग्रामीण आशा लेकर आया था कि आज उनकी मांग और समस्या सीएम के समक्ष होगी और उनकी समस्याओं का वही निराकरण भी होगा लेकिन यह आशाए निराशा में बदल गई।
