ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर विधायक पटेल से मिले, विधायक ने पानी का टैंकर देने की की घोषणा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
नानपुर के कोटवाल फलिये के ग्रामीणों ने अपनी समस्या लेकर विधायक मुकेश पटेल से मुलाकात की तथा पाइप लाइन डलवाने की मांग की। विधायक ने पाइप लाइन शीघ्र डलवाने का आश्वासन दिया तथा नानपुर के लिए पानी का टैंकर देने की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग थी कि कोटवाल फलिये के 40 घरों तक पाइप लाइन नहीं होने के कारण हमें आधा किमी दूर स्थित पुलिस थाने से पानी लाना पड़ता है इसलिए हमारे फलिए तक पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली जाए, जिससे पानी की समस्या दूर हो सके। इस पर विधायक पटेल ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपके फलिये तक पाइप लाइन डालने के लिए कलेक्टर व संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। विधायक पटेल ने ग्राम नानपुर के रहवासियों के लिए शीघ्र ही एक पेयजल टैंकर देने की घोषण की, जिस पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी के संबंध में चर्चा कर आवश्यक सतर्कता व जागरुकता रखने की बात कही। इस दौरान रविंद्र वाणी, राकेश भारती, मनीष जैन, सरपंच कैलाश भाई, श्याम राठौड़ सेंडी, जुनैद कुरैशी, जितेंद्र देवडा सहित अन्य लोग मौजूद थे। पश्चात विधायक पटेल ने क्षेत्र के बेगडी और चचरिया उम्दा पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.