गौसेवकों ने पीड़ा सह रही गाय का करवाया इलाज

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला नगर में स्वतंत्र गाय बच्चादानी निकलने से बहुत तकलीफ मे थी। इंद्रपुरी कॉलोनी भाविन जानी तत्काल तानसिग मैडा को फोन कर बताया मैडा ने भारतीय गौ रक्षा वाहनी के जिलाध्यक्ष राजू धानक से चर्चा कर डॉक्टर से फोन से पर बातचीत करके पशु चिकित्सक डॉक्टर महेश खराडी को बताया डॉक्टर तुरन्त गाय को पकड़वा कर पशु पशु चिकित्सा लाया गया ।वहां पर गाय को पशु चिकित्सालय में डॉक्टर खराड़ी संजय गणावा पीऐम खरे, सुरेश सक्सेना, बाबू गिरधारी, पूरी टीम ने गाय की बच्चेदानी को ठीक कर गाय तकलीफ से निजात दिलाए इस अवसर पर राजू धानक, तानसिंगजी मेडा, भाविन जानी, पार्षद गोलू उपाध्याय, महेस राठोड , आदि ने गाय सेवा कर धर्म लाभ लिया चिकित्सको आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.