गुणवत्ता विहीन बनी सीसी रोड निर्माण पहली ही बारिश में उखड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर ग्राम पंचायत में 15 लाख की लागत से बने सीसी रोड निर्माण पहली ही बारिश में उखड़ गया, गिट्टी बाहर आ गई और सीसी रोड पर चलना राहगीरों के लिए अब दूभर हो रहा है। क्योंकि मार्ग पर चलने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों के टायर गिट्टी लग जाने से पंक्चर हो रहे हैं। नानपुर ग्राम पंचायत जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में आती है जहाँ पर हमेशा जिले से ज्यादा शिकायते भी आती है जहाँ पर लोहार फलिये के निवासियों ने बताया कि हम कई वर्षों से जिला प्रसाशन से पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे थे हम गरीब लोगों को कीचड़ गन्दगी बीमारियों से राहत मिलेगी पर जब ग्राम पंचायत ने काम चालू किया तो ग्राम के पंचो की राय लेने भी उचित नही समझा उद्धघाटन भी किसी जनप्रति निधि से नही कराया गया बाले बाले काम चालू किये जाने के कई कारण सामने आते दिख रहे है घटिया सामग्री व हल्की सीमेंट लगा के खाना पूर्ति की जाए पर अलीराजपुर लाईव को जब इस घटिया सड़क की जानकारी मिली तो ग्राम पंचायत के जिमेदार अधिकारी व कर्मचारी ठेकेदार ने नकली बिल लगा के लाखों रुपये निकालने का मुद्दा भी सामने दिख रहा है कोई जानकारी नही देने को तैयार हो रहे है सड़क में अभी से बड़े बड़े पत्थर डाल के सीमेंट की बचत कर गुंडवन्ता हीन कार्य दिख रहा है जनपथ सदस्य रूखमणी घनस्याम माली ने बताया कि इस निर्माण की परिषद को कोई जानकारी नही है कैसे निर्माण चालू हुआ व कौन सी निधि से हुआ नही मालूम है

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.