अलीराजपुर Live के लिऐ फिरोज खान ” बबलू” की Exclusive रिपोर्ट ।
इस बोलेरो से बरामद हुई शराब
अलीराजपुर जिले की आजादनगर पुलिस ने आज गुजरात से सटे सेजावाडा गांव के समीप से 100 पेटी अवैध ब्लेक फोट॔ बीयर ले जा रही एक बोलेरो को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है टीआई आजादनगर एस पी एस चौहान ने बताया कि बोलेरो क्र G j – 06 / cm – 989 से अवैध शराब झाबुआ जिले के राणापुर की ओर से लाये जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी जिस पर घेराबंदी कर इस जीप को पकडा गया है बरामद शराब की कीमत 1 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई है पुलिस ने बोलेरो चालक चरण पिता सृजन गणावा को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि सेजावाडा