गुजरात में दो तेंदुएं पकड़े जाने की खबर वही बरझर में तेन्दुएं के पंजे के निशान ले गया वन अमला

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
आज रात मध्यप्रदेश से सटे हुए धानपुर गुजरात में दो अलग अलग जगहों से दो तेन्दुएं को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है,परन्तु तीन लोगों को अपना शिकार बनाने वाले पकड़े गए तेंदुए मे से एक आदमखोर नरभक्षी तेंदुए के पकड़ा जाने की गुजरात वन अमले के अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है। वही बरझर क्षेत्र मे तीन दिनो से तेन्दुए ने कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है, जिसे लेकर खबर प्रकाशित होने पर आजाद नगर रेंजर के वन विभाग के रंजर संदीप रावत बरझर के मालीफलिया पहुंचकर जहां कुत्तों को अपना शिकार कर तेन्दुआ गुजरा उसके पैर के पदचिन्हों को चिन्हित कर मकान में पीयूसी बनाने की सीमेंट से तेन्दुएं के पैर के निशान मे ङालकर पैर के निशान ले गए। साथ ही रावत ने तेन्दुए से बच कर रहने ओर जब दिखाई दे तो वन अमले को खबर देने को कहा । वही गुजरात के धानपुर मे पकड़ा आदमखोर तेन्दुए को पकडे जाने के बाद अलीराजपुर वन विभाग ने अवश्य चैन की सांस ली, परंतु जगल से सटटे बरझर व जोबट में बकरी, कुत्तों का शिकार कर रहे तेन्दुए से राहत की सांस नहीं ली, जा सकती। गुजरात वन विभाग के अधिकार आदमखोर तेन्दुए की पुष्टि कर चुके हो। परन्तु भोजन-पानी की तलाश व जंगलों की कटाई जंगलों में वन पटटे देकर जंगली जानवर गांव में घूसने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे मे सटे जंगल क्षेत्र के गांव के लोगों को तेन्दुए से बच कर रहना होगा ताकी किसी को जनहानि न हो।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.