फिरोज खान की रिपोर्ट
आगामी गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए आलीराजपुर जिले की पुलिस ने भी गुजरात बाॅडर पर सतर्कता बरतने के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। ताकी गुजरात राज्य के चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके । जिसके चलते रविवार देर शाम आलीराजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सैंगर ने चशै आजाद नगर भाबरा से सटी गुजरात राज्य की सीमाओं का गुजरात बॉडर पर पहुंच कर निरक्षण किया और निर्देश दिए।
