गुजरात बॉर्डर पर निरीक्षण करने पहुंचे एएसपी, अवैध शराब सीमा पार ना जाए इसके दिए निर्देश

0

फिरोज खान की रिपोर्ट

आगामी गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए आलीराजपुर जिले की पुलिस ने भी गुजरात बाॅडर पर सतर्कता बरतने के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। ताकी गुजरात राज्य के चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके । जिसके चलते रविवार देर शाम आलीराजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सैंगर ने चशै आजाद नगर भाबरा से सटी गुजरात राज्य की सीमाओं का गुजरात बॉडर पर पहुंच कर निरक्षण किया और निर्देश दिए।

चशे आजाद नगर भाबरा पुलिस थाने से लगी पुलिस चौकी बरझर व सैजावाडा गुजरात बॉडर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एम सैंगर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया । साथ ही थाना प्रभारी शिवराम जमरा व पुलिस चौकी प्रभारी बरझर जयराम वसुनिया व सेजावाडा चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश व हिदायत दी की मध्यप्रदेश से अवेध शराब किसी भी हालात में गुजरात ना जा पाये । मुखबिर की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाये । कोई भी परिवहन गुजरात राज्य की तरफ़ जा रहे हो उस वाहन की तस्दीक की जाये ताकी शराब , हत्यार या अन्य कोई ऐसी चीज ना हो जिससे गुजरात राज्य चुनाव को प्रभावित कर सके । साथ ही सैंगर ने खाश कर रात में गस्त के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाये । जब तक चुनाव सम्पन्न ना हो जाते तब तक   सतकर्ता बरतें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाने की बात कही।

इससे पहले भी गुजरात राज्य के अधिकारी कर चुके बैठक

आगामी गुजरात राज्य के विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुजरात के दाहोद कलेक्ट्रेट में गुजरात राज्य से सटे जिले बासवाडा , झाबुआ व आलीराजपुर जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों की बैठक हो चुकी है । साथ ही पुलिस थाना गरबाडा व पुलिस थाना आजाद नगर भाबरा के बीच थाना प्रभारी व दाहोद एसडीओपी व जोबट एसडीओपी के साथ आजाद नगर भाबरा रेस्ट हाऊस में बैठक भी हो चुकी है । दोनों राज्य की पुलिस चाहतीं हैं की गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.