गर्भवती महिला को जरूरत थी ‘0’ पॉजिटिव ब्लड की; परिवार में नही था तो यह युवक आया आगे …

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ
जिला चिकित्सालय झाबुआ में गंभीर रूप से पीड़ित प्रसूति श्रीमती अनीता पति राकेश ग्राम कुंडला को ब्लड ‘O’ पॉजिटिव की आवश्यकता पड़ी, उनके परिवार में ‘O’ पॉजिटिव नहीं मिला।
यह खबर जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉक्टर सावन सिंह चौहान को लगी तो उन्होंने तत्काल नवल पङदा ग्राम माछलिया को जिला अस्पताल बुलवाया ओर उसे प्रेरित किया वह नवल भी अपना ‘O’ पॉजिटिव ब्लड देने को तैयार हो गया।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस कोरोनावायरस के महामारी में नवल पड़दा ग्राम माछलियां लाकडाउन होने से फिर भी वह जिला चिकित्सालय झाबुआ आकर उसने उसका ब्लड दिया।
यह सब देख कर जिला चिकित्सालय के आरएमओ सावन सिंह चौहान व लैब इंचार्ज वीरेंद्र सिसोदिया नवल पङदा प्रशंसा करते हुए प्रमाण पत्र भेंट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.