विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
जोबट से नानपुर व्याहा कंदा,खेरवा,बड़ी खट्टाली , चमार बेगदा , पलासदा, बेगडी , तिती होकर नानपुर पहुंचने वाला मार्ग अत्यंत दयनीय एव जर्जर हो चुका है ।इस मार्ग पर बस चलना तो दूभर है लेकिन मोटर साइकिल सवार भी बेहद परेशान है। खट्टाली से नानपुर मार्ग कि हालत बहुत खराब हो चुकी है जगह जगह बड़े बड़े गड्डे पड़े हुए है इस रोड कि खराबी के कारण इस मार्ग पर चलने वाली कुक्षी – रतलाम एव बड़ी खट्टाली से इंदौर की बसें बंद होगा है। क्षेत्र वासी लंबे समय से जोबट नानपुर मार्ग के डामरीकरण की मांग कर रहे है कई युवाओं ने बताया कि रोड़ों की दयनीय हालत के कारण उनके रिश्ते व शादियां नहीं हो रही है ।क्यूंकि एक बार आदमी आकर वापस चला जाता है एव कहता है कि आप के रोड़ों की हालत बहुत खराब है इस संबंध में जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने 25 दिसंबर को भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एव लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से भेट कर अवगत कराया की उनके विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जोबट से नानपुर एव भाबरा से कट्ठीवाड़ा एव उदयगढ़ से भाबरा मार्ग की हालत बहुत खराब है ।मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया को आश्वासन दिया कि आपके विधानसभा क्षेत्र जोबट के अन्तर्गत जोबट नानपुर मार्ग एव भाबरा से कट्ठीवाड़ा मार्ग की अति शीघ्र स्वीकृति प्राप्त होकर दोनों रोड के कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ करवाए जाएंगे लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने भी क्षेत्रीय विधायक को भोपाल में 25 दिसंबर को आश्वासन दिया कि आपके विधानसभा क्षेत्र के सारे रोड जिनकी स्थितियां दयनीय एवम् जर्जर है उन्हे प्राथमिकता से स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करवाए जाएंगे सुश्री भूरिया ने लोकनिर्माण मंत्री को बताया की ।उन्होंने विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में रोड़ों को स्वीकृत करवाने के वादे किए थे तथा रोड़ों के प्रस्ताव भी जोबट विधानसभा क्षेत्र की उन्होंने पूर्व में लोकनिर्माण मंत्री एवम् मुख्यमंत्री जी को देदिए है । विधायक भूरिया ने सज्जन सिंह वर्मा से विशेष पहल की की जोबट से नानपुर मार्ग एवम् भाबरा से कट्ठीवाड़ा मार्ग तथा उदयगढ़ से भाबरा मार्ग एवम् आम्बुआ से सेजवाडा मार्ग अतिशीघ्र स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करवाए जाए लोक निर्माण मंत्री ने विधायक सु श्री भूरिया को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा दिए गए प्रस्ताव शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर प्राथमिकता से स्वीकृत करावेंगे। भूरिया ने मंत्री मोहदय की बताया की विगत 15 वर्ष से भाजपा शासन में जोबट नानपुर मार्ग एवम् भाबरा से कट्ठीवाड़ा मार्ग नहीं बन पाया जिससे क्षेत्रवासियों ने असंतोष है। उक्त जानकारी उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता बड़ी खट्टाली ने दी मेहता ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया क्षेत्र के रोड़ों को लेकर चिंतित हैं तथा निरंतर भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का ध्यान आकर्षित कर रही है ताकि क्षेत्र में रोडो की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण हो।
)