खेत में लगी आग, सोयाबीन-उड़द-मूंगफली की फसल जली

0

शिवा रावत, उमराली

उमराली से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम भीम बयड़ा में शाम करीब 5 बजे खेत मे रखे अनाज में अचानक आग लग गई, जिससे किसान को आर्थिक क्षति हुई है। किसान ने बताया कि उसके खेत मे उडद- मूंगफली एवं सोयाबीन रखा हुआ था जिसमें अचानक आग लग गयी तत्पश्चात फायर ब्रिगेड को खबर दी और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पटवारी ने पंचनामा बना दिया है ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.