खिलाड़ी वही जो खेल भावना से खेले : विशाल रावत

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-   
जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां का होना अति आवश्यक है। पढ़ाई से व्यक्ति बुद्धिमान बनता है और खेल से बलवान बनता है जीवन में सफलता के प्राप्त करने के दोनो का होना आवश्यक है जो खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलता है सही मायने मे वही सच्चा खिलाड़ी होता है। यह बात विधानसभा जोबट के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल रावत ने स्व.बच्चूसिंह रावत की स्मृति में आयोजित ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर कही। स्व. बच्चूसिंह रावत कानाकाकड़ की स्मृति मे कॉलेज ग्राउंड जोबट में आयेजित टेनिस बॉल का आयोजन युवक कांग्रेस जोबट द्वारा आयोजित किया गया है जिसका प्रथम पुरस्कार 25 हजार 555 रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार 111 रुपए रखा गया है। शनिवार को प्रात: 11 बजे अथितियों द्वारा किया गया, पहला मैच मॉर्निंग क्लब जोबट एवं कनवाड़ा क्लब के बीच टॉस करवाकर चालू किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नावेल इमामवेल, मनीष जोशी, मोहम्मद भाइ, प्रताप डाबड़ी, बृजेश खंडेलवाल, तरुण जैन, संजय फिलीमोन, जाकिर मैकेनिक, मनोज सॉल्वी, रमीज राजा, राजा तोमर, सुनील उपाध्याय, महेश राठौड़ आदि उपस्थित थे एवं आयोजक समिति मे महेश भाई, महेश राठौड़, जॉन मामा, रिंकु मंडलोई, अर्जुन डावर, महेश अजनार, जितेन्द्र मुवेल, तरुण महाजन, राहुल यादव, नवीन माईकल, आशुतोष, गौरव, बबलू बघेल, नितेश चौहान, जितेन्द्र डावर, अरविन्द्र चौहान, अमृत कनेश, राजा पंवार, धर्मेन्द्र भाबर, अमित मोहनिया, रवि भाबर आदि है।