बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लाक के खरडु बडी ग्राम पंचायत में ग्रामीणजन जल संकट से जुझ रहे हैं जिसकी सुध कोई आलाधिकारी नहीं ले रहा है ।अप्रैल माह के पहले ग्राम पंचायत द्वारा जल संकत को लेकर हर मुमकिन कोशिश कर ग्रामीणजन को पानी के लिए हर प्रयास किया गया था परंतु अब पानी का जल स्तर नीचे उतर रहा है और पानी की समस्या बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए ग्रामीणजन बहुत चिंतित है क्योंकि खुद को पीने से लेकर अपने मवेशियों को पिलाने के लिए पानी नहीं मिल रहा है जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्तवस्त रहता है आये दिन ग्रामीणों को पानी की चिंता सताती है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले तों सचिव एवं सरपंच ने भी पानी की समस्या के लिए बहुत कोशिश कि है और अभी भी कर रहे है लेकिन पीएचई विभाग के कोई आलाधिकारियों द्वारा यहाँ की सुध नहीं ली जा रही है यदि इस गांव में नया जलकूप खनन कर दिया जाए तो पानी की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिल पाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर भी बहुत गिर चुका है जिससे पानी की काफी समस्या ग्रामीणों को उठाना पड़ रही है।

पंचायत को टैंकर की सुविधा करनी चाहिए
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत को पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि यहां पर करीब पांच फलिया है जहां पर रोजाना एक फलिये में एक टैंकर पानी वितरण करना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके। गांव में 3 से 4 हैंडपंप है लेकिन वह भी दम तोड़ देते है महिलाओं को सुबह से पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है। यदि ग्राम पंचायत द्वारा रोजाना एक से दो टैंकर से गांव में पानी वितरित करे तो ग्रामीणों की पानी की समस्या हल हो सकती है।

शांतीलाल ने बताया कि यह एक नीजी टुबवेल है जो राजेन्द्र पंचाल ने अपने नीजी के लिए ट्यूबवेल करवाया है लेकिन जब गांव में पानी की समस्या तब से राजेन्द्र अपने निजी ट्यूबवेल से ग्रमीणों को पानी वितरित करते है ताकि उनको अपना घरेलू काम काज के लिए पानी मिल सके। राजेन्द्र पंचाल अपनी यह सेवा करीब चार साल से करते आ रहे हैं।
