तीन माह से ग्रामीणों को नहीं मिला उनके हक का राशन

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम झकेला में ग्रामीणों को तीन माह से ग्राम वासियों को राशन की सिलिप काट दी जाती है लेकिन राशन नहीं मिला।पिछले तीन माह हो चुके ग्रामीणों को अनाज नहीं दिया गया आपको बता दें कि ग्राम झकेला में पहले उचित मूल्य की दुकान को सेल्समैन संचालित करता था लेकिन अब पिछले चार माह से यहाँ की उचित मूल्य की दुकान समूह द्वारा धमाई गांव के धारू डामोर द्वारा संचालित किया जा रहा है । लेकिन पिछले 3 माह से ग्राम वासियों की राशन की स्लिप काट दी गई है लेकिन अनाज नहीं दिया गया। जिस ओर कोई आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है

झकेला गांव के दलसिंह मेडा, गजिया बामनिया,रूपसिंग महुनिया कानकटी आदि ग्रामीणों ने बताया कि पहले हमारे यहां के जो उचित मूल्य की दुकान है वह खरडू बड़ी उचित मूल्य की दुकान से सेल्समैन आकर यहां के ग्रामीणों को अनाज वितरण करते थे लेकिन जब से सरकार द्वारा उचित मूल्य की दुकानों को समूह को दिया गया तबसे हमारे यहां धमोई के धारु डामोर द्वारा हम लोगों को पिछले तीन माह से अनाज नहीं दिया गया जिसकी शिकायत हमने कलेक्टर मैडम से भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.