जिस पर भगवान की कृपा हो जाती है उस पर सभी कृपा करते हैं : आचार्य बलराम महाराज

May

थांदला। सत्य वीर तेजाजी मंदिर पर चल रही भागवत कथा में चौथे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य बलराम महाराज काशी वाले ने भक्त ध्रुव प्रसंग सुनते हुए कहां की ध्रुव की सौतेली माता द्वारा पिता की गोद से उतार देने पर भक्त ध्रुव नाराज होकर जंगल में घोर तपस्या कर साक्षात भगवान को प्राप्त करते हैं। जब भक्त ध्रुव को भगवान की कृपा हो जाती है तो जिस माता ने पिता की गोद से धक्के देकर उतार दिया था ।

आचार्य श्री ना कहा माता उनकी आरती उतारकर प्रेम से गद्दी पर बैठाती है इसलिए जिस पर भगवान की कृपा हो जाती है उस पर सभी कृपा करते हैं । अजामिल, जड़ भरत ,कृष्ण जन्म प्रसंग पर उपस्थित सभी भक्त जनों ने बड़े उत्साह से नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ भगवान कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया । कथा के यजमान तेजाजी न्यास मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण मोतीलाल राठौड़ है। कथा में उपस्थित तेजाजी के सेवक जमनालाल राठौड़ उपाध्यक्ष तेजमल फकीर चंद राठौड़ सचिव रमेश चंद जागीरदार कोषाध्यक्ष तेजमल शंकरलाल सुनील राम उमेश राठौड़ नितेश राठौड़ मंदिर पुजारी मांगीलाल महेश गढ़वाल आदि सैकड़ों भक्तजन थे। तेजाजी न्यास समिति ने सभी का आभार माना।