झंडा वन्दन के दिन सांस्कतिक कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी यानी 74वा गणतंत्र दिवस काफी उत्साह ओर उल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी की पंचायत पर झंडा वंदन सरपंच रमेश भुरजी डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी द्वारा किया गया तो गांव की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था समिति पर मैनेजर मांगीलाल चोपड़ा, राजेंद्र भूरिया द्वारा किया गया, गांव के आयुर्वेदिक चिकित्सा पर डॉ. पार्वती रावत, नवेसिंह बामनिया द्वारा किया गया।

साथ ही इसके स्कूल परिसर में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हो रहे सहायक शिक्षक के पद पर रहे कैलाश चंद्र पाटीदार, हाईस्कूल प्राचार्य जो कि जून माह में सेवानिवृत्त हो रहे जगदीश चंद्र सोलंकी एवं इनके साथ जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो रहे स्कूल के पियून अमरसिंग गुर्जर द्वारा तीन लोगों ने झंडा फहराया। झंडा वन्दन करने के बाद स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि सरपंच रमेश भुरजी डामोर, जनपद उपाध्यक्ष रमेश डामोर, भारत सिंह राठौर, प्राचार्य महोदय द्वारा मां सरस्वती फोटो पर फूल चढ़ाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

जिसमे देश भक्ति गीतों पर डांस किये गए और बालक बालिकाओं ने देश भक्ति गीत गाये गए।जिसके बाद स्कूल के छात्रावास में नवम्बर 2022 को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये गए जिसमे निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता जैसे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं सेकंड स्थान प्राप्त किये बच्चो को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए एवं हाईस्कूल के बच्चों द्वारा लम्बी कूद, लंबी दौड़ में प्रथम स्थान एवं सेकंड स्थान प्राप्त कर आये बच्चों को भी शाला परिसर द्वारा पुरुस्कार दिए गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में उपस्थित मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रामेश भुरजी डामोर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर ,भारत सिंह राठौर, स्कूल प्राचार्य जगदीश चंद्र सोलंकी,शंकर सिंह राठौर, दिनेश टाक, विनोद चौहान, स्टाफगन, शंकर भूरिया, बाबू डामोर ,अमरु डामोर पिंटू डावर,राजेन्द्र भूरिया,उमेश भूरिया सौभान डामोर सेना, सूर्या टाक, गणपत राठौर, तोलिया डामोर समस्त ग्रामीण जन एवं समस्त शिक्षकगन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.